-बिजली की दरें कम नहीं हुई तो करेगें मुख्यमंत्री और मंत्रीयों का घेराव, होगा बड़ा आंदोलन-खाचरियावास

जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में सैकडांे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेष के करोड़ों घरेलू उपभोक्ताओं की बढ़ायी गई बिजली की दरें वापिस लिये जाने की मांग को लेकर जनपथ स्थित विद्युत भवन पहुँचे। खाचरियावास के नेतृत्व में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता विद्युत भवन में घरेलू उपभोक्ताआंे की दरें कम किये जाने की मांग को लेकर चेतावनी-पत्र देने के लिये पहुँचे थे। जनपथ पर उम्मीद से ज्यादा सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अचानक पहुंच जाने से अफरा-तफरी मच गई, कार्यकर्ता बढ़ी बिजली दरें वापिस लो, तानाषाही नहीं चलेगी, भाजपा सरकार मुर्दाबाद, प्रतापसिंह संघर्ष करो-हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनपथ स्थित विद्युत भवन के मुख्य दरवाजे पर रोकने का प्रयास किया। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ विद्युत भवन के अंदर दाखिल हो गये और विद्युत भवन के मुख्य प्रवेष द्वार के सामने जाकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये वहीं धरने पर बैठ गये, जिससे ना तो कोई विद्युत भवन के अंदर जा पा रहा था और ना ही कोई बाहर आ पा रहा था। एक बार स्थिति तनावपूर्ण बन गई, धरना लगभग एक घंटे तक विद्युत भवन के अंदर जारी रहा। जब प्रतापसिंह खाचरियावास ने यह कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का चेतावनी पत्र या तो मुख्यमंत्री स्वयं ले, या ऊर्जा मंत्री ले तो ही घेराव हटाया जायेगा, इसके बाद ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह स्वयं खाचरियावास से वार्ता करने के लिये विद्युत भवन पहुँचे। इससे पहले विद्युत भवन के अंदर सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये खाचरियावास ने कहा कि आज हम राज्य सरकार को चेतावनी पत्र देने के लिये आये हैं। राज्य सरकार ने प्रदेष की जनता के साथ धोखा किया है, प्रदेष के करोड़ों घरेलू उपभोक्ताओं के सितम्बर माह में बिजली के दाम बढ़ा दिये गये, इससे आम आदमी बहुत ज्यादा परेषान है, नोटबंदी के कारण काम-धंधे चैपट हो गये है, लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है, रोजगार है नहीं, पेट्रोल-डीजल और पानी पहले से ही महंगे हैं, ऐसे में बिजली की दरें बढ़ाये जाने से लोगांे का घरेलू बजट पूरी तरह से गडबडा गया है। राज्य सरकार बिजली चोरी, छीजत और भ्रष्टाचार के कारण विद्युत विभाग में हो रहे घाटे की पूर्ति गरीब एवं मध्यमवर्गीय घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के पैसे बढ़ाकर करना चाहती है, विद्युत विभाग में अन्य राज्यों के मुकाबले महंगी दरों पर बिजली खरीद की जा रही है, पिछले तीन वर्ष से भ्रष्टाचार के कारण बिजली विभाग का घाटा बढ़ता जा रहा है और घाटे की पूरी मार आम आदमी पर पड़ रही है जिसे सरकार दरें बढ़ाकर आम आदमी से पूर्ति कर रही है। बिजली के मुददे पर दरें कम करने के लिये कांग्रेस पार्टी आंदोलन तेज करेगी। विधानसभा सत्र में यदि भाजपा सरकार ने बिजली के दाम कम नहीं किये तो जगह-जगह मंत्रीयों के घेराव किये जायेगें, मुख्यमंत्री की सभा में धरने-प्रदर्षन किये जायेगें तथा रैलियां और प्रदर्षन करके सरकार को बिजली के दाम कम करने के लिये मजबूर किया जायेगा। वार्ता के समय खाचरियावास के साथ कांग्रेस नेता अर्चना षर्मा, बृजकिषोर षर्मा, डाॅ. प्रहलाद रघु, विक्रमसिंह षेखावत, सुरेष मिश्रा, सुषील षर्मा, केके हरितवाल, मनोज मुदगल, विमल यादव, मंजू षर्मा, हनुमान मीणा, धर्मसिंह सिंघानिया, हरिषंकर षर्मा, दयाल सिंह, रमा बजाज, रानी लुबना, बीना षर्मा, रूचि पारवानी, सुनीता षर्मा, अंजुम खान, आषा राठौड़ सहित कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष, पार्षदांे व सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY