जयपुर। यूपीएससी की ओर से बुधवार को जारी सिविल सेवा सर्विस के रिजल्ट में जयपुर के दो लाडलों ने भी परचम फहराया है। ये दोनों लाडले राजस्थान के ऊर्जा विभाग के मुखिया श्रीमत पांडे और विभाग के अधीन आरआरईसी जयपुर में कार्यरत लेखाधिकारी दिनेश चन्द गुप्ता के बेटे हैं। डिस्कॉम राजस्थान के चेयरमैन श्रीमत पांडे के बेटे नीतेश पांडे ने nitesh-pandey-ias-son-srimat-pandayऑल इंडिया 141 रैंक हासिल की है। डीसी गुप्ता के बेटे आकाश गुप्ता की रैंक 128 रही। आकाश व नीतेश की इस उपलब्धि से दोनों परिवार गौरवांवित हो रहे हैं, साथ ही एनर्जी विभाग का भी नाम रोशन किया है। नीतेश चेन्नई आईआईटी से इलेक्ट्रिकल छात्र रहे हैं। वहीं आकाश गुप्ता ने सर्विस में रहते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

मानसरोवर जयपुर निवासी आकाश गुप्ता एसबीआई बैंक में है। वहीं पांच साल सेन्ट्रल एक्साइज-कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर रहे। सिविल सेवा परीक्षा में संस्कृत लिटरेचर विषय रहा है। आकाश गुप्ता ने इस उपलिब्ध को अपने माता-पिता को समर्पित किया है।

LEAVE A REPLY