Schneider Electric's Equator Grid Presented in Rajasthan

नयी दिल्ली। ऊर्जा प्रबंधन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया ने अपने डिजिटल समाधान ‘इकोस्ट्रक्चर’ ग्रिड को अब राजस्थान में भी उपलब्ध करवाया है। कंपनी का कहना है कि उसका यह उत्पाद बिजली वितरण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में मददगार होगा।कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार इस प्लेटफार्म (इकोस्ट्रक्चर) का इस्तेमाल विशिष्ट प्रौद्योगिकी की मदद से दक्षता बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह ग्रिड वितरण उपयोगिताओं के डिजिटल रूपांतरण के लिए आईओटी सक्षम ढांचा है।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया में उपाध्यक्ष (ऊर्जा कारोबार) प्रकाश चंद्रकर के अनुसार भारत में बिजली से जुड़ी चुनौतियां मुख्यत: वितरण सम्बन्धी हैं। डिजिटलीकरण द्वारा इन चुनौतियों का समाधान सम्भव है जो बिजली वितरण की गुणवत्ता व दक्षता में सुधार की अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक ग्रिड के लिए डिजिटल तकनीकें उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न राज्य बिजली वितरण कंपनियों के साथ काम कर रही है। कम्पनी ने पिछले साल बिहार पावर वितरण कम्पनी के लिए एक बड़ी परियोजना की शुरुआत की।

LEAVE A REPLY