kejareevaal kal karange jayapur mein janasabha ko sambodhit

जयपुर। अपने बेबाक बयानों से समाचार-पत्रों और टीवी चैनल्स में सुर्खियों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान प्रदेश के दौरे की शुरुआत कल जयपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करके करेंगे। वहीं किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेता रामपाल जाट का जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जनसभा रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित होगी। इस मौके प केजरीवाल पार्टी का विधानसभा चुनााव का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे। आम आदमी पार्टी और किसान महापंचायत की ओर चल रहे धरने में शनिवार को आम आदमी पार्टी की लीगल सेल के चेयरमैन पूनम चंद भंडारी, समन्वयक देवेंद्र शास्त्री और किसान नेता शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। किसानों को लेकर वादे करने वाली सरकार का दोगलापन सामने आ रहा है।

उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद शुरू करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को उनकी क्लेम राशि के भुगतान की मांग को लेकर यह आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि ये दोनों मांगें ऐसी नहीं हैं जिसके लिए आंदोलन किया जाए। यह रूटीन कार्य है। अफसरों में अंग्रेजी शासन की मानसिकता अभी भी बरकरार है जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
रामपाल जाट ने बताया कि यह आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि सरकार अब दवाब में आ रही है। इसके चलते शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में सवाई माधोपुर के पंजीकरण रद्द कर दिए और बाकी जिलों की समीक्षा की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों मांगें नहीं मानी जाती है, उनका अनशन जारी रहेगा। आंदोलन की अगामी रणनीति बनाने के लिए रविवार को धरना स्थल पर किसान महापंचायत की टीम की अहम बैठक होगी।

LEAVE A REPLY