Rajasthan,Ban- Shan, Dharti, close, heart,President Kovind
Rajasthan,Ban- Shan, Dharti, close, heart,President Kovind

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राजस्थान से मेरा पुराना नाता है और यह प्रदेश हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। उन्होंने देश के उपराष्ट्रपति रहे स्व. भैरोसिंह शेखावत और लोकप्रिय नेता स्व. सुंदर सिंह भंडारी के नाम पर वंचित एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का शुभारंभ कर राज्य सरकार ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
कोविंद जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य सरकार की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन व सामाजिक न्याय की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री कोविंद ने अपने भाषण की शुरूआत राजस्थानी में करते हुए कहा कि आन बान शान री राजस्थान की धरा पर आज म्हाणै घणी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के स्नेही लोग अपने अतिथि सत्कार के लिए हमेशा जाने जाते हैं और सराहे जाते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि राजस्थान के लोगों में अपनी माटी, भाषा और मानवीय मूल्यों के प्रति गहरा लगाव है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2016 में बिहार के राज्यपाल के रूप में मुझे छोटी खाटू में आने का अवसर मिला था। नागौर जिले के उस कस्बे में जो ऊर्जा और कर्मठता मुझे देखने को मिली है, वह हमेशा याद रहेगी। उन्होंने कहा कि मुझे राजस्थान के एक बड़े हिस्से को देखने का अवसर मिला है। मैंने अपने प्रवास के दौरान राजस्थान की प्रकृति और इंद्रधनुषीय संस्कृति को करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन मकराना, जैसलमेर और अलवर के पत्थरों से बना है। यहां एक जयपुर कॉलम भी है। इस तरह राजस्थान मेरे मानस पटल पर हमेशा उपस्थित रहता है।

-इजराइल के पीएम ने सराहा राजस्थानी आॅलिव-टी का जायका
कोविंद ने कहा कि राजस्थान ने पर्यटन में विशेष ब्रांडिंग कर अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि जब इजराइल के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन में मेहमान के रूप में आए और राजस्थान के बीकानेर की आॅलिव-टी का जायका लिया तो उन्होंने इसकी खूब तारीफ की। राष्ट्रपति ने कहा कि राजस्थान के नागरिकों को कल्याणसिंह के रूप में एक ऐसे राज्यपाल का मार्गनिर्देशन प्राप्त है, जिनके सार्वजनिक जीवन में योगदान, कार्यकुशलता और अनुभवों को बहुत ही सम्मान के साथ देखा जाता है। कोविंद ने राजस्थान के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने में कुशल नेतृत्व प्रदान करने और सामाजिक कल्याण की योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
-पोकरण को किया याद
राष्ट्रपति ने कहा कि आज से ठीक बीस वर्ष पूर्व 13 मई 1998 के दिन भारत ने राजस्थान की धरती पर ही परमाणु परीक्षण की एक श्रंखला सफलता पूर्वक सम्पन्न की थी। यह श्रंखला 11 मई से प्रांरभ होकर 13 मई तक चली थी। मेरा सौभाग्य है कि मुझे पोकरण और रामदेवरा जाने का सुअवसर मिला है। कोविंद ने जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज से तीन सौ साल पहले जयपुर शहर देश का सुनियोजित और आधुनिक नगर था। उन्होंने कहा कि धरोहरों का सरंक्षण करने और आधुनिक सुविधाएं विकसित करने से राजस्थान में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिला है। राजस्थान ने विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अपना विशेष स्थान बनाने में सफलता हासिल की है।

-राष्ट्रपति कोविंद सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति – राज्यपाल
राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रदेशवासियों की ओर से राष्ट्रपति का स्वागत और अभिनन्दन किया। श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बहुआयामी प्रतिभा के धनी एवं उच्च कोटि के विधिवेत्ता हैं। उन्होंने कहा कि श्री कोविंद सौम्यता व सादगी की प्रतिमूर्ति हैं। राज्यपाल ने कहा कि श्री कोविंद अपने परिश्रम, देष के प्रति अटूट निष्ठा और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर राष्ट्र के सर्वोच्च पद पर पहुंचे हंै।
-वंचितों को आगे लाने में मददगार होंगी नई योजनाएं – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारे राष्ट्रपति हमारे प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने पिछड़े और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए एक लम्बा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वंचितों को आगे लाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। ये योजनाएं कमजोर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने में सार्थक सिद्ध हो रही हैं।
राजे ने कहा कि आईआईटी, आईआईएम और राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, प्रौद्योगिकी और विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना शुरू की है। इस वर्ग के लोगों को उद्योग लगाने के लिए ऋण राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गयी है और सब्सिडी की दर 4 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ राजस्थान हमारी पहली सोच है और इसे पूरा करने के लिए हमने प्रयास कर हजारों स्कूलों का एकीकरण किया। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा प्रदेश 26वें स्थान से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमारी बेटियों को हमेशा अमानत माना और प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री राजश्री योजना, स्कूटी, लैपटाॅप, साइकिल, ट्रांसपोर्ट वाउचर और स्काॅलरशिप की कई योजनाएं शुरू की हैं।

-जहां के बारे मंे सोचना भी सम्भव नहीं था, आज वहीं इलाज
राजे ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण आज गरीब व्यक्ति भी उस प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकते हैं जिसके बारे में पहले वे सोच भी नहीं सकते थे। उन्होंने कहा कि महिलाएं राजस्थान के विकास की धुरी हैं इसलिए हमने भामाशाह योजना को पुनः शुरू किया। घर की महिला को परिवार का मुखिया बनाया और उसके हाथ में भामाशाह कार्ड दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपने को समय से पहले पूरा किया है। पूरा प्रदेश 2018 में ही खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर भी स्वच्छता के साथ-साथ सुन्दरता में आगे बढ़ रहा है। जो द्रव्यवती नदी गंदे नाले में तब्दील हो चुकी थी, वह फिर से जयपुर की शान बनेगी। उन्होंने कहा कि निरन्तर प्रयासों और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी के समन्वय से 15 अगस्त तक जयपुर रिंग रोड का कार्य भी पूरा हो जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारम्भ करने के साथ ही इन योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को ऋण राशि के चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।

LEAVE A REPLY