arvind

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुले तौर पर कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम एक्जिट पोल के अनुसार ही रहे तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे। ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो के जरिए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक आंदोलन की उपज है। ऐसे में हम अपनी जड़ों की ओर लौटने में तनीक भी नहीं हिचकिचाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम 23 अप्रेल को हुए चुनाव के बाद एक्जिट पोल ने स्थिति बयां की उसके अनुसार भाजपा को स्पष्ट बहुमत व आप को एक बार फिर पंजाब विधानसभा चुनाव की तरह करारी हार का सामना करना दर्शाया गया। इसी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर एक्जिट पोल के आंकड़ों को देखते हुए ईवीएम में गड़बड़ी का मामला उठाया। ट्विटर पर डाले वीडियो में केजरीवाल ने ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुधवार यदि हम हारते हैं तो ईंट से ईंट बजा देंगे। पार्टी अपनी जड़ों की ओर लौटने में हिचकेगी नहीं। एक्जिट पोल के अनुसार ही यदि नतीजे आए तो यह साफ हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, मुम्बई, पुणे, भिंड और धौलपुर की तरह ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। हम आंदोलन के लिए निकले हैं, सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि संजीव झा के विधानसभा क्षेत्र बुराड़ी में एक कॉलोनी है, जहां शत प्रतिशत मतदान हुआ, यदि 50 फीसदी मतदान भाजपा के पक्ष में जाता है तो यह स्थिति संदेह पैदा करने वाली साबित होगी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY