local body elections

जयपुर. आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश सचिवालय कोर्डिनेटर अशोक जैन मांगरोल ने कहा, राजस्थान और राजस्थान की धरोहर देश की पहचान है, जिसका अपमान बर्दास्त करने लायक नही है. ऐसे में अगर कोई राजस्थान की धरोहर के साथ खिलवाड़ करे उसे बदनाम करे तो उसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. अशोक जैन ने कहा, ये ऐसा राजस्थान है जिसकी धरती, धरोहर, संस्कारो, सभ्यता को बचाने के लिए बलिदान हुए. आज उसी धरती को कलंकित करने का प्रयास कुछ चंद पैसा कमाने के लिए किया जा रहा है. जैन ने कहा की ये सभ्यता और धरोहर के साथ साथ राजस्थान का अपमान है. राजस्थान की धरती महाराणा प्रताप, भक्त शिरोमणि मीरा, महारानी पद्मिनी, पन्नाधाय जेसे वीरो और सेना के वीर जवानो की धरती है. जिनके इतिहास की बदोलत कुछ फ़िल्मकार चंद पेसो के खातिर इतिहास को तोड़मरोड़ कर देश और दुनिया को गुमराह करना चाहते है. जयपुर संभाग प्रभारी उम्मेद सिंह राठोड ने कहा,  राज्य सरकार को इस घटना पर स्पष्ट करना चाहिए, कोई भी फ़िल्मकार चंद पेसा कमाने के लिए इतिहास के साथ खिलवाड़ ना करे. ये पहली घटना नही है, जिसमे प्रदेश के नागरिको की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया गया हो. पहले भी प्रदेश के इतिहास के साथ खिलवाड़ कर देश और दुनिया को राजस्थान के धरोहर पर गुमराह किया जा चूका है. राज्य सरकार को इस घटना पर संज्ञान लेते हुए निर्धारित कानून का गठन कर कार्यवाही करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY