नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद अंडर वल्र्ड डॉन छोटा राजन को सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में पटियाला हाऊस कोर्ट नई दिल्ली ने छोटा राजन को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई है। राजन के साथ कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट बनाने में सहयोगी रहे पासपोर्ट कार्यालय के तीन अफसरों को भी सात-सात साल की कैद सुनाई है। यह पहला मामला है, जिसमें कोर्ट ने राजन को दोषी करार दिया है। राजन पर छह दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें हत्या, अपहरण, फिरौती जैसे मामले भी हैं। पासपोर्ट अधिकारियों से मिलीभगत छोटा राजन ने वर्ष 2003 में मोहन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाया था। फिर इस पासपोर्ट के जरिये वह आस्ट्रेलिया चला गया। करीब एक दशक तक आस्ट्रेलिया रहा। फिर बैंकाक, सिंगापुर समेत कई देशों में भी रहा। दो साल पहले भारत सरकार ने प्रत्यर्पण करके छोटा राजन को बैंकाक से भारत लेकर आई है।

LEAVE A REPLY