जयपुर. रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की बैरिक से 2 लाख रुपए चोरी हो गए। इस पर कांस्टेबल की शिकायत पर सिंधी कैम्प थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं। पीड़ित कांस्टेबल चालक रणसिंह जयपुर कमिश्नरेट में तैनात हैं और रिजर्व पुलिस लाइन की बैरिक नम्बर 2 में रह रहा हैं। रणसिंह लाइन में मन्दिर के पास वाली नई 150 मैन बैरिक के रूम नम्बर 2 में रह रहा हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने एक जमीन का सौदा किया था जिस के लिए बैंक से रुपए निकाले थे। जिस में दो 500 की फ्रेश गड्डी, 200 की गड्डी एक, दो 50 की गड्डी तथा शेष 44000 रूपए 500 के पुराने नोट रबड लगे हुए थे। तथा 3 बीस की फ्रेश गड्डी थी। 12 मार्च को रात पर वह बैरक में आया और रुपए संभालकर बैरिक की आलमारी में रखे। 2 लाख रुपए प्लास्टिक की पन्नी में रखे थे। जिन्हे अखबार में लपेटकर बैग में अन्दर रखा और बैग आलमारी मे रख दिया। आलमारी मे बैग रखते समय और पूरी कार्यवाही के दौरान सुभाष और संगम चारपाई के पास खड़े थे, जीतेन्द्र सामने वाली चारपाई पर लेटा हुआ था, रोहिताश मेरे बगल बाली चारपाई पर लेटा हुआ था। शैलेन्द्र भी वहीं मौजूदा था। मैं आलमारी में चाली लगी छोड़ कर वॉशरूम चला गया। 3 -4 मिनट बाद वापस आया तो शैलेश मेरे सामने कुछ देर बाद ड्यूटी पर चला गया। सुभाष और संगम वापस आने से पहले जा चुके थे। इसके बाद आलमारी का ताला लगाकर चाभी चारपाई के सिरहाने रख कर मैं सो गया। सुबह उठकर नहा धोकर ड्यूटी चला गया चाबी साथ ले गया। अलगे दिन जब ड्यूटी से लौटा तो देखा की आलमारी में पैसा ही नहीं हैं। इस पर इस पर अपने साथियों से पैसों के बारे में जानकारी ली लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। सिंधी केम्प थाने के एएसआई राजेन्द्रसिंह ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं। बैरिक में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY