Honda

नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपना नया स्कूटर ग्राजिया आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 57,897 रुपये है। कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है कि ग्राजिया उसकी स्कूटर रेंज में अगली बड़ी न्वोनमेषी पहल है जिसके जरिए वह शहरी युवाओं को निशाना बना रही है।

कंपनी के वरिष्ठ बिक्री उपाध्यक्ष यादविंद्र सिंह गुलेरिया ने कहा कि ग्राजिया में एलईडी हैडलैंप, थ्रीस्टेप इको स्पीड इंडीकेटर व वैकल्पिक स्मार्टफोन चार्जर जैसे अनूठे व नये ​फीचर है। इसमें कांबी ब्रेक सिस्टम और 125सीसी का इंजन है। उल्लेखनीय है होंडा स्कूटर फिलहाल एक्टिवा सहित छह माडल बेच रही है और इस खंड की अग्रणी कंपनी है।

LEAVE A REPLY