Arrested

जयपुर। राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अपनी मां को पास कराने की चाह में झोटवाड़ा स्थित परीक्षा केंद्र पर एक युवती सुरक्षा व्यवस्था और जांच अधिकारियों को गच्चा देकर उसकी जगह परीक्षा देने बैठ गई, लेकिन परीक्षा हॉल में वीक्षक ने जब थम्ब इम्प्रेशन लिए तो उनका मिलान नहीं हुआ। वीक्षक को परीक्षार्थी के तौर पर बैठी युवती पर संदेह हुआ तो उसने प्रवेश पत्र जांचा। इससे फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया। सूचना पर पुलिस ने धौलपुर निवासी अलीमान व उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया।

अनुसंधान अधिकारी उपनिरीक्षक किरणजीत कौर ने बताया कि दादी का फाटक स्थित टेलेंट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का केंद्र था। 15 जुलाई को यहां परीक्षा का आयोजन था। इस केन्द्र पर धौलपुर निवासी अलीमान का नंबर आया। अलीमान 10वीं पास थी। ऐसे में उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर योजना बनाई। योजना के तहत परीक्षा केंद्र पर अलीमान की जगह उसकी बेटी पहुंच गई, जबकि अलीमान परीक्षा केंद्र के बाहर ही मौजूद रही। अलीमान की बेटी परीक्षा केंद्र के बाहर जांच कर रहे जांच दल को गच्चा देकर परीक्षा हॉल तक पहुंचने में कामयाब रही। यहां पर्चा दिए जाने के साथ ही वह उसे हल करने में जुट गई।

इसी दौरान वीक्षक अभ्यार्थियों के हस्ताक्षर कराता हुआ उसके पास पहुंचा, जहां उसके हस्ताक्षर उसकी मां अलीमान से मेल नहीं खाए। जब वीक्षक को शक हुआ तो उसने बायोमेट्रिक उपस्थिति जांची तो उसके फिंगर प्रिंट मेल नहीं खाए न ही प्रवेश पत्र पर फोटो। वीक्षक ने मामले से परीक्षा प्रभारी व उपस्थित पुलिसकर्मियों को सूचित किया। पुलिस ने सूचना पर तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। बाद में वे दोनों को थाने ले आई, जहां अनुसंधान के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल विनोद सिंह ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

LEAVE A REPLY