25 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
जयपुर । जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के तत्वाधान में 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आठ मार्च 2019 (फुलेरा दोज ) को बाल निवास सिविल लार्इंस मेट्रो स्टेशन सोडाला अजमेर रोड पर होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां संस्था की ओर से बड़ी जोर-शोर से चल रही है।

जयपुर जिला माली (सैनी) समाज संस्था के अध्यक्ष ओम राजोरिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बाल निवास सिविल लार्इंस मेट्रो स्टेशन सोडाला में किया जाएगा। वहीं इस सामूहिक विवाह समारोह में माली समाज के 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिन्हे समाज के गणमान्य व्यक्तियों समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा आर्शिवाद दिया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह में वर -वधु को आशीर्वाद देते हुए उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संकलप भी दिलाया जाएगा।

राजोरिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। इसके साथ ही फिजूलखर्ची पर भी अंकुश लगता है। इसके साथ ही समाज को साथ लेकर चलना ही समाज के प्रतिनिधियों का पहला दायित्व होना चाहिए। समाज की ओर से विवाह समारोह पर अत्यधिक खर्च न करके उस राशि का उपयोग शिक्षा, चिकित्सा जैसे कार्यों में करना चाहिए। इसके साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधु को कन्या भू्रण हत्या रोकने तथा पानी बचाओं, बिजली सबको सबको पढ़ाओं बेटी बचाओ वृक्ष लगाओं की शपथ भी दिलाई जाएगी।
वहीं 8 मार्च को सामूहिक बारात प्रात: 9 बजे शिव मंदिर 4 नम्बर डिस्पेन्सरी गेट तिराहा सोड़ाला से बारात सजकर विवाह स्थल बाल निवास सिविल लार्इंस मेट्रो स्टेशन सोडाला अजमेर रोड पहुंचेगी।
इसके बाद थाम पूजन सुबह 11 बजे, बारात स्वागत सुबह 12 बजे, प्रीतिभोज 1.30 बजे सिंहाला एवं तोरण सुबह 1 बजे, वरममाला 1 बजे, पाणिग्रहण संस्कार (फेरे)मध्याह्न 1.30 बजे होगे ।
इसके पश्चात संस्थान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेताओं ,जनप्रतिनिधियों , कार्यकर्ताओं समेत भामाशाहों का सम्मान होगा। आशीर्वाद समारोह दोपहर 3 बजे आयोजित होगा और वहीं शाम 4 बजे विदाई कार्यक्रमआयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY