Brahmin society, lok Sabha tickets
Brahmin society, lok Sabha tickets

जयपुर। लोकसभा चुुनावों में ब्राह्मण समाज को तीन टिकट देने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रधान कार्यालय पर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की बुधवार को बैठक हुई। इसमें समाज के ज्वलंत विषयों के साथ ही लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई और राज्यभर के ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में लोकसभा चुनावों में भाजपा से समाज के प्रतिनिधियों को तीन टिकट देने के साथ ही सर्व सम्मति से तय किया कि एक टिकट जयपुर लोकसभा सीट पर ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक को दिया जाए। पाठक को टिकट नहीं देेने पर भाजपा के स्थान पर अन्य विकल्प तलाशने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

बैठक में तय किया गया कि अगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक को जयपुर शहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी नहीं बनाती है तो समाज इसका खुला विरोध करेगा और आगामी चुनावों में भाजपा का साथ नहीं देगा। इस दौरान राजस्थान गौड ब्राह्मण समाज के प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी ने कहा कि पाठक गत 25 वर्षों से भाजपा से जुडे हुए हैं और अब तक उन्हें राजनीतिक रूप से आगे नहीं बढाया गया है इसलिए इस बार पार्टी पाठक को ही जयपुर शहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए। गौड विप्र समाज जयपुुर के प्रदेशाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने भाजपा को चेतावनी दी कि लोकसभा चुनावों में जयपुुर शहर सीट से पाठक के अलावा कोई नाम स्वीकार्य नहीं होगा। परशुराम इंटरनेशनल के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि समाज के प्रतिनिधियों को आगे आकर प्रदेश के ब्राह्मणों की राजनीति में खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाना होगा।

ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश महामंत्री दामोदर प्रसाद शर्मा ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पार्टी ने ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को टिकट नहीं देकर उनकी उपेक्षा की तो आगामी लोकसभा चुनावों में पछताना पडेगा तथा राज्य का ब्राहमण मतदाता पार्टी से दूर हो जाएगा। उन्होंने आक्रोश जताया कि भाजपा में लंबे समय से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है जो अब स्वीकार्य नहीं होगी और इस बार भी यहीं ढर्रा रहा तो आगामी चुनावों में भाजपा को इस उपेक्षा का परिणाम भुगतना होगा। शर्मा ने कहा कि जयपुर शहर लोकसभा सीट से प्रदेशाध्यक्ष पाठक को प्रत्याशी बनाने और प्रदेश में अन्य दो सीट देने पर भाजपा के मिशन 25 को पूरा करने की जिम्मेदारी ब्राह्मण समाज की होगी। उन्होंने कहा कि पाठक ब्राह्मण समाज के साथ ही अन्य समाजों के सर्वमान्य नेता है और सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहे है और लंबे समय से भाजपा से जुडकर भारतीय जनता पार्टी को ही चुनावों में वोट डलवाते आ रहे है। ऐसे में उन्हें प्रत्याशी बनाने पर पार्टी को प्रदेशभर में फायदा मिलेगा।

बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने अंबिका प्रकाश पाठक को जयपुर शहर से प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान पाठक का साफा बांधकर स्वागत किया गया और शंख बजाकर भाजपा से टिकट के लिए आर पार की लडाई का शंखनाद भी किया गया।

बैठक में बागडा ब्राह्मण महासभा, पारीक ब्राह्मण महासभा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा सहित एक दर्जन से अधिक विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY