जयपुर। पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर गौरव शर्मा ने राज्य में लगाए गए डिजिटल कर्फ्यू की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि आजादी के 75 साल बाद भी राज्य की पुलिस को अपनी भर्ती की परीक्षा करवाने के लिए डिजिटल कर्फ्यू का सहारा लेना पड़ा।
इससे यह जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया का सपना कितना सच है। इस डिजिटल कर्फ्यू ने डिजिटल इंडिया के जुमले की पोल खोलते हुए राज्य में 1000 करोड़ का कारोबार प्रभावित किया है।