Death to Khatoli accident victims get Rs 2 lakh compensation: Dudi

नेता प्रतिपक्ष ने शाहपुरा, विराटनगर क्षेत्र के गांवों में जाकर प्रभावित परिवारों कोे सांत्वना दी
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के खातोलाई गांव में 31 अक्टूबर को ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से हुए हादसे के लिए बिजली कंपनियों की लापरवाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है और घटना की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। डूडी ने आज खातोलाई सहित आधा दर्जन गांवों में जाकर हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही, डूडी ने मांग की है कि राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए की जगह बीस लाख रुपए का मुआवजा दे तथा सभी घायलों को भी दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। डूडी ने कहा है कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायलों में चार की हालत बहुत नाजुक है, उनके बेहतर ईलाज के लिए सरकार कदम उठाये।

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी आज दोपहर 12 बजे जयपुर से खातोलाई गांव पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद डूडी ने कहा कि बिजली कंपनियों ने ट्रांसफार्मर की रख-रखाव के भार से बचने के लिए उसमें फ्यूज वायर की जगह मोटे तार के जंपर डाल दिये। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर भी घटिया श्रेणी का बताया जा रहा है जिससे एकमात्र कृषि कनेक्षन होने के बावजूद विस्फोट हो गया। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने खातोलाई गांव में प्रभावित परिवार से मुलाकात करने के बाद शाहपुरा एवं विराटनगर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक अन्य गांवों एवं ढाणियों में जाकर भी इस हादसे के मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष के साथ इस मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र सराधना, शाहपुरा से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याषी रहे आलोक बेनीवाल, एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चैधरी, पीसीसी सचिव इन्द्राज गुर्जर, किसान नेता प्रभु चैधरी, पीसीसी सदस्य रमेष गुलिया, जयपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह सिंघानिया, कांग्रेस नेता शंकर आकड़, प्रदेष युवक कांग्रेस के मीडिया चेयरमेन सादिक खान चैहान, नीरज डोडा भी प्रमुख रूप से साथ थे।

LEAVE A REPLY