जयपुर डिस्कॉम-एनटीपीसी को समय पर भुगतान कर 15 करोड़ से अधिक की रिबेट प्राप्त की
-देश में महाराष्ट्र, गुजरात के बाद एनर्जी बिलों का समय पर भुगतान करने वाली तीसरी कम्पनी बनी जयपुर डिस्कॉम
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम द्वारा वर्ष 2017-18 में एनटीपीसी के एनर्जी बिल्स का समय पर भुगतान 15 करोड़ 13 लाख रुपए की रिबेट प्राप्त की है। महाराष्ट्र एवं गुजरात के बाद जयपुर डिस्कॉम देश का तीसरा विद्युत वितरण निगम है जिसने एनटीपीसी के एनर्जी बिल्स का समय पर भुगतान कर अधिकतम दर से रिबेट प्राप्त की है।
एनटीपीसी द्वारा जयपुर डिस्कॉम के वित्तीय बदलाव में जयपुर डिस्कॉम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता के सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी है और जयपुर डिस्कॉम के कुशल वित्तीय प्रबन्धन के बदौलत ही जयपुर डिस्कॉम द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में एनटीपीसी के एनर्जी बिल्स का समय पर भुगतान कर 2 प्रतिशत की दर से 15 करोड़ 13 लाख रुपए की रिबेट प्राप्त की है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा किए गए विशेष प्रयासों को देखते हुए एनटीपीसी द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए बेहतर छूट योजना लागू की है जिसके तहत समय पर भुगतान कर डिस्कॉम द्वारा 2.25 प्रतिशत तक रिबेट प्राप्त की जा सकती है।