prithviraj-nagar-people-encircled-jda
prithviraj-nagar-people-encircled-jda

जयपुर । पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के तत्वाधान में पृथ्वीराज नगर में विकास कार्यों की माँग को लेकर संघर्ष समिति के साथ सैकड़ों की संख्या में पृथ्वीराज नगर के वासियो ने चित्रकूट स्टेडीयम में स्थित जयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर घेराव कर धरना दिया एवं ज़ोरदार नारों के साथ प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट ने कहा कि राज्य सरकार एवं जयपुर विकास प्राधिकरण हठधर्मिता की हदें पार कर रही है ।

राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा पानी, बिजली , सिवरेज, सड़क को मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल करते हुए पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश देने के बावजूद भी राज्य सरकार एवं जयपुर विकास प्राधिकरण विकास कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज का धरना राज्य सरकार एवं जयपुर विकास प्राधिकरण को आगाह करने के लिए दिया गया है कि वह शीघ्रता शीघ्र पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य प्रारंभ करें एवं पृथ्वीराज में बीसलपुर का पानी मुहैया करावें अन्यथा जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट कार्यालय पर अनिश्चित क़ालीन पड़ाव डाला जाएगा ।

संघर्ष समिति के संरक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि दूर दराज़ के गांवों में भी बीसलपुर का पानी दिया जा रहा है उसके बावजूद भी पृथ्वीराज नगर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर के बीसलपुर का पानी नहीं दिया जा रहा है जबकि करोड़ों रुपया पृथ्वीराज नगर के वासियों से वसूल करने के बावजूद भी पृथ्वीराज नगर को विकास कार्यों से वंचित कर रखा है । संघर्ष समिति के प्रवक्ता अमर मंडावर ने कहा कि यदि सरकार एवं जयपुर विकास प्राधिकरण 15 अप्रैल तक पृथ्वीराज नगर में विकास कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो संघर्ष समिति 16 अप्रैल सेजयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पर अनिश्चित क़ालीन पड़ाव डालकर जयपुर विकास प्राधिकरण का कार्य ठप्प कर देंगे ।

धरने में अमर मंडावर ,राजेश कटारा ,दिलीपसिंह नाथावत, रतन चोपड़ा ,कल्याण सिंह ,अनिल माथुर ,चंद्र वीर सिंह , रामेश्वर नैटवाल,काना राम भाकर, दीपक चौधरी ,भुवनेश तिवाड़ी ,राकेश जाजोर्रिया, बीएल मिश्रा , संजय यादव कैलाश अग्रवाल ,परमेश्वर सिंह, ऋवण चौधरी ,अरुण जांगिड ,अनिल शर्मा ,उमेश शर्मा ,सुमन बंजारा ,श्रीमती ओमी कुमावत ,कमलेश राठौर, लाली देवी, लक्ष्मी देवी, कमला , राजेन्द्र सैनी आदि सहित सैकड़ो पृथ्वीराज नगर के वाशिंदे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY