desh mein pahalee

जयपुर । मकर संक्रांति फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर तैयार है। मुख्य बाजारों से लेकर घर की छत और दोस्तों की सोशल मीडिया चैट में सिर्फ पतंगों की बातें हो रही है। कौन-कहां से और कब आसमान में पतंग से पेच लड़ाएगा। जयपुर के फेमस और वर्ल्ड मैप पर छाए हुए उत्सव में एक बार फिर एयू बैंक जयपुर मैराथन शामिल हो गया है जयपुरवासियों को स्वच्छ जयपुर और स्वस्थ जयपुर का संदेश देने और खुशियों के साथ उत्सव को मनाने का संदेश देने के लिए रविवार को एयू बैंक जयपुर मैराथन काइट फेस्टिवल मनाया जाएगा! साथ ही मंदिर में सोने चांदी की पतंगों के साथ लक्ष्मी नारायण बाई जी मंदिर में झांकी भी सजाई जायेगी ।

मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर की धरोहर और ऐतिहासिक बाई जी का मंदिर चौक बड़ी चौपड़ से जयपुर मैराथन की कई स्लोगन लिखी पतंगे उड़ान भरेंगी।शाम 3 बजे से जयपुरवासी पतंग उड़ाएंगे इस मौके पर एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और जयपुराइट्स पतंग उड़ाते नजर आएंगे! साथ ही राजनीतिक से जुड़े कई हस्तियाँ भी नज़र आएंगी ।

LEAVE A REPLY