Jaipur design show
jkk-3-D live installation

जयपुर। आर के मार्बल की प्रस्तुति जयपुर डिजाइन शो ‘नाइन डाॅट स्क्वायर्स‘ में दर्षकों को कठपुतली, चक्का, हैंड इन हैंड समेत कई आकर्षक इंस्टॉलेशंस देखने को मिले। इन्हें प्रदर्षित करने का उद्देश्य दर्शकों को कला के विभिन्न रूपों से अवगत कराना था। प्रत्येक इंस्टॉलेशन के जरिए एक विषेष संदेश दिया गया। उदाहरण के लिए, हैंड इन हैंड इंस्टॉलेशन पवन कुमार द्वारा बनाई गई दो हाथों की एक खूबसूरत मूर्ति है। यह मूर्ति अद्भुत शिल्प की रचना करने वाले उन कारीगरों के हाथों को दर्शाती है, जो कला के विभिन्न रूपों व परम्पराओं को बरकरार रखते हुए इन्हें साथ रखे हुए हैं।

इसके अलावा, ’ट्रेंड लाॅंज’ में प्रदर्शित की जाने वाली कठपुतलियों के माध्यम से अमर सिंह राठौड़ की कहानी बताई गई। राजस्थान की संस्कृति की एक प्रमुख विशेषता कठपुतली लकड़ी का इस्तेमाल कर बनाई जाती है और फिर इसे रंग, साड़ी और गोटे से सजाया जाता है। वहीं मेघना भटनागर द्वारा बनाया गए बुक इंस्टाॅलेषन के जरिए पुस्तक पढ़ने के अनूठे आनंद को समझाया गया। ‘चक्का‘ इंस्टाॅलेषन के जरिए सभी प्रकार के श्रमिकों की कठोर मेहनत व समर्पण की भावना को प्रदर्षित किया गया। इसमें इन श्रमिकों को देष की सभी प्रक्रियाओं के आधार स्तंभ के तौर पर प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विभिन्न डायमेंषंस को समझने के लिए बनाया गया थ्री डी लाइव इंस्टाॅलेषंस भी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

LEAVE A REPLY