Aam Aadmi Party's state coordinator Devendra Shastri said that Delhi's CM Arvind Kejriwal will be involved in many programs in Jaipur on October 28. He said that this is his first Rajasthan visit as per the Legislative Assembly elections 2018.

नई दिल्ली. पंजाब में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष हरपाल चीमा ने आज बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। आप नेता के इस आरोप पर अब अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बीजेपी पंजाब के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। यह आरोप आज आप की पंजाब इकाई के चीफ हरपाल चीमा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर लगाया था। चीमा के इस आरोप को बीजेपी ने बकवास बताया है। लेकिन अब पंजाब में ऑपरेशन लोटस की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि हमें खरीदना किसी के बस की बात नहीं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, दिल्ली के बाद ये लोग अब हमारे विधायक खरीदने पंजाब पहुँच गए। इनके पास इतने हज़ारों करोड़ रुपए कहाँ से आ रहे हैं। ये लोग समझ लें हम कांग्रेस नहीं हैं, हमें ख़रीदना किसी के बस की बात नहीं देश और जनतंत्र के लिए ये बेहद गंभीर मसला है जिस तरह ये एक एक करके चुनी हुई सरकारें तोड़ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था।
अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ऑपरेशन लोटस पर बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया, “हम पंजाबी अपनी मिट्टी के वफादार होते हैं। बीजेपी पर सत्ता का नशा सवार है। लोग वोट नहीं दें तो वह विधायक खरीदने का रास्ता चुनते हैं। लेकिन मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं  सिकंदर को भी पंजाबियों ने रोका था। मुझे अपने विधायकों पर यकीन है कि वह अपनी धरती और पंजाब के प्रति वफादार रहेंगे।” इससे पहले पंजाब की आप इकाई के चीफ हरपाल चीमा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी पर आप के विधायकों को खरीदने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हरपाल चीमा ने कहा था कि पंजाब में ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है। आप के कई विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। हरपाल चीमा ने कहा कि बीजेपी ने कई विधायकों को 25 करोड़ रुपए तक ऑफर किए। पिछले एक सप्ताह से बीजेपी ने आप के 7 से 10 विधायकों को सीधे तौर पर या किसी अन्य माध्यम से संपर्क कर बीजेपी में शामिल होने का लालच दिया जा रहा है। आप नेता ने कहा कि इससे पहले बीजेपी गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश में ऐसा कर चुकी है। अब पंजाब में आप विधायकों को टारगेट किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश कर आसानी से विश्वास मत हासिल किया था। झारखंड में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा चुके हैं।

LEAVE A REPLY