जयपुर। भारत के इतिहास में अंग्रेजों से जीवनभर संघर्ष करने वाले मैसूर के टीपू सुल्तान के बारे में आपने पढ़ा ही होगा। टीपू सुल्तान ने झुकना कभी नहीं सीखा। वो सदैव अंग्रेजों से लौहा लेने में आगे रहे। अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए टीपू सुल्तान ने जो बलिदान दिया, उसकी गाथा आज भी इतिहास के पन्नों में देखी जा सकती है। टीपू सुल्तान ने कहा था कि झुकने से अच्छा तो वीरगति को प्राप्त हो जाना बेहतर है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY