जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को जयपुर में करोड़ों रुपयों की परियोजना के शिलान्यास करते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर सियासी हमला बोला। धारीवाल ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सरकार के नगरीय विकास कार्यों पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज में सिर्फ शिलान्यास होते हैं और दस फीसदी ही कार्य हो पाते हैं। 90 फीसदी कार्यों को छोड़ देती है।

तीन साल के मौके पर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को लेकर धारीवाल ने मीडिया के समक्ष कुछ प्रोजेक्टस के नाम लेकर कहा कि इन प्रोजेक्ट का शिलान्यास वसुंधरा राजे सरकार में हुआ, लेकिन पूरा हमारी सरकार ने करवाया। ट्रांसपोर्ट नगर, घाट की गूणी जैसे प्रोजेक्ट कांग्रेस सरकार में पूरे हुए। लेकिन कांग्रेस सरकार के समय की रिंग रोड, मेट्रो फेज वन व टू समेत कई प्रोजेक्ट हैं, जिन पर भाजपा सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। मेट्रो फेज दो का कार्य केन्द्र सरकार के सहयोग नहीं मिलने की वजह से रुका हुआ है। बीआरटीएस कॉरिडोर केन्द्र सरकार का है। केन्द्र सरकार इस कॉरिडोर को हटाने की हमे अनुमति नहीं दे रही।

LEAVE A REPLY