हरदोई। प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करते हों लेकिन यूपी के ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रदेश के ठेकेदारों और अधिकारियों को दाल में नमक की तरह खाने की छूट जरूर दे डाली। केशव मौर्य ने हरदोई के गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव ने कहा, ‘‘अब कोई भ्रष्टाचार के लिए नहीं कहता कि ठेकेदार कमाएगा। अगर ठेकेदार और अधिकारी मिलकर सड़क के नाम पर पैसा लाएंगे और सड़क नहीं बनाएंगे, खा जाएंगे तो न कोई ठेकेदार, ठेकेदारी करने पाएगा और ना कोई अधिकारी ऐसे नौकरी कर पायेगा। यह हमारी सरकार का फैसला है। हम भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं। ‘कमाओ लेकिन दाल में जैसे नमक खाया जाता है वैसे खाओ।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कमाई करना, व्यापार करना गलत नहीं है लेकिन अगर आप सोचोगे जनता का जो हिस्सा है उसको लूटोगे तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लूटने वालों को क्षमा नहीं किया जाएगा।’’ वहीं इस दौरान केशव मौर्या ने अखाड़ा परिषद् द्वारा जारी 14 फर्जी बाबाओं पर एक्शन लेने की बात पर गोलमोल जबाब देते हुए कहा, ‘‘पूज्य संतों का मामला है उसमें सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं करती है और संतों के फैसले का सम्मान करती है।’’

 

LEAVE A REPLY