paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा, संगठन सदस्य अभियान के तहत मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के सी-स्कीम और मालवीय नगर ब्लाॅक के सेकडों कार्यकताओं की मिटिग महेश नगर 80 फुट रोड स्थित गांर्डन में सम्पन्न हुई । सदस्य अभियान की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पुरे राजस्थान में भाजपा सरकार जनता का विष्वास खो चुकी हैं, आम आदमी भाजपा के कुशसन से परेषान है । रोज-रोटी और रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है, इसलिए कांग्रेस कार्यकताओं को कमर कस के भाजपा सरकार से मुकाबला करने के लिए बुथ स्तर पर मजबुत करना है । खाचरियावास ने कहा कि पुरे प्रदेश में ए.आई.सी.सी. के निर्देश पर सभी विधान सभा क्षेत्रों मे प्रत्येक बुथ पर 15-15 कांगेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है । जयपुर में कांग्रेस पार्टी जल्दी ही 8 विधान सभा क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकताओं का सम्मेलन करेगी।

उन्होने कहा की नगर निगम और जे.डी.ए. भष्टाचार का अड्डा बन गया है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भष्टाचार के खिलाफ, सरकार के खिलाफ सड¬कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार रहना चाहिए । खाचरियावास ने कहा कि आज जयपुर के समन्वयक पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिह ने कहा कि जयपुर मे ंबुथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि नियुक्ती जल्द ही कर ली जायेगी तथा बुथ स्तर पर कांगेस सरकार के विरूद्ध अभियान चलायेगी । प्रदेष कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कर्यकर्ता मिल कर सारे मतभेद भुलाकर कांग्रेस को जिताने के लिए कार्य करेगें उन्हीोंने कहा कि मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के सभी बुथो पर कार्यकताओं की नियुक्ती जल्दी कर दी जायगी । इस असवर पर प्रताप ंिसह खाचरियावास जी के साथ डाॅ. जितेन्द्र सिंह? अर्चना षर्मा, राजीव अरोडा, महेष षर्मा, कृष्ण कुमार हरितवाल, विमल यादव, पवन गोयल, कमल शर्मा, देवेष चैहान, स्वर्णीम चतुर्वेदी, वहीद सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY