Rahul Gandhi

नई दिल्ली। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को एक सादे समारोह के बीच सीएम पद की शपथ लेंगेे। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर व भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू भी शपथ लेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि वे मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे या डिप्टी सीएम के तौर पर। अमरिंदर सिंह के साथ कैबिनेट में ब्रह्म महिंद्रा, नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह बादल, साधु सिंह धर्मसोत, राणा गुरजीत सिंह, राजिंदर बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी शपथ लेंगे। वहीं रजिया सुल्ताना, अरुणा चौधरी, ओमप्रकाश सोनी, राकेश पांडे को राज्य मंत्री का पद दिया जा सकता है। इधर जो खबरें आ रही है कि उसके अनुसार विधानसभा स्पीकर के तौर पर राणा के.पी. सिंह का नाम उभरकर सामने आ रहा है। अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर राहुल गांधी ने स्वीकृति दे दी है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY