naksalee-hamale-mein-ghaayal-meediyaakarmee-ne-maut-ko-saamane-dekh-veediyo-ke-jarie-maan-ke-naam-diya-maarmik-sandesh

नई दिल्ली। नक्सली हमले में घायल हुए मीडियाकर्मी ने अपनी मौत सामने देखने के बाद अपनी मां के नाम एक मार्मिक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने कहा मम्मी मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है इस हमले में मैं मारा जाऊं। परिस्थिति सही नहीं है। पता नहीं क्यों? मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है। बचना मुश्किल है यहां पर… ये शब्द हैं उस मीडियाकर्मी के, जिसने नक्सलियों के रूप में मौत को सामने से देखा है, यही नहीं उन्होंने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वो अपना डर बयां कर रहे हैं।

गनीमत यह है कि अपनी कहानी बताने को ये मीडियाकर्मी जिंदा है। जैसा कि आपको जानकारी होगी कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाने के अंतर्गत नीलावाया जंगल में नक्सलियों ने चुनाव ड्यूटी पर निकले दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो जवानों के साथ ही एक मीडियाकर्मी की भी मौत हो गई। हमले के दौरान एक अन्य मीडियाकर्मी ने एक छोटा सा वीडियो बनाया, जो आज वायरल हो रहा है। इस वीडिया यह कैमरा पर्सन अपनी मां को एक बहुत ही मार्मिक संदेश दे रहा है। जिसमें उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि मौत के इतना पास होने पर भी डर नहीं लग रहा है।

LEAVE A REPLY