नई दिल्ली। सुकमा हमले में शहीदों की शहादत को जहां पूरा देश सलाम कर रहा है। वहीं हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने के मामले में दुआओं का दौर जारी है। इन सबके बीच बुलंदशहर से भाजपा विधायक विमला सिंह सोलंकी घायल जवान के स्वास्थ्य का हाल जानने ढोल नगाड़ों की थाप के बीच पहुंची। विधायक सोलंकी जैसे ही घायल जवान के घर पहुंची तो जवान के परिजन भड़क उठे और विधायक को खरी खोटी सुना डाली। परिजनों के आक्रोश के बीच विधायक सोलंकी अपना मायूस चेहरा लेकर उल्टे पांव ही लौट गई। गौरतलब है कि विगत सप्ताह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 4 अन्य गंभीर घायल हो गए थे। इन घायल जवानों में बुलदंशहर के आसिफाबाद चांदपुरा निवासी शेर मोहम्मद भी शामिल है। जो हमले में घायल होने के बाद रायपुर के अस्पताल में भर्ती रहकर मौत को मात देने में जुटा है। घायल जवान से मिलने भाजपा विधायक विमला सोलंकी शेर मोहम्मद के गांव पहुंची। इस दौरान विधायक गांव में ढोल नगाड़ों की थाप व आतिशबाजी के बीच पहले तो पूरे गांव में घूमीं बाद में शेर मोहम्मद का हाल जानने उनके घर पहुंची। यहां घर के बाहर आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर परिजन एकाएक कुछ समझ नहीं पाए। बाद में जब विधायक उनसे मिली तो शेर मोहम्मद की मां फरीना बीबी ने उन्हें आइना दिखा दिया और खरी-खोटी सुना डाली। परिजनों के साथ अन्य लोगों ने कहा कि शहीदों की शहादत को व घायल जवान को पूरा देश नहीं भूला पाया और विधायक अपनी राजनीति चमकाने की फिराक में जुटे हैं। हालांकि बाद में विधायक ने सफाई दी और कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद वे पहली बार यहां आई तो समर्थकों ने सम्मान समारोह रखा। समारोह खत्म होने पर वे जवान के घर पहुंची। उनके साथ ढोल नगाड़े नहीं थे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY