pollution

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज घोषणा की कि शहर में वायु प्रदूषण को देखते हुए कल प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी स्कूलों से बाहरी गतिविधियां बंद करने को कहा गया है। इनमें सुबह की प्रार्थनाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में कल निजी सहित सभी प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे। हम हर घंटे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उपायों के बारे में अगला फैसला गुरूवार को किया जाएगा।’’ सरकार ने बच्चों सहित अधिक संवेदनशील लोगों, बुजुर्गों तथा अस्थमा और हृदय के मरीजों के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली के लोगों से अपील करते हैं कि वे सुबह तथा शाम की सैर से बचें।’’ नगर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें स्वास्थ्य एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY