Note-Bandi

नयी दिल्ली: नोटबंदी की पहली सालगिरह पर सरकार ने कविता, निबंध लेखन , चित्रकारी, वीडियो और ऐसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य लोगों को नोटबंदी के फायदों और आर्थिक नीतियों के प्रति जागरुक करना है। केंद्र सरकार की वेबसाइट माईजीओवी डॉट इन पर जारी एक अधिसूचना के अनुसार इन प्रतिस्पर्धाओं का मकसद लोगों को रचनात्मक तरीके से भ्रष्टाचार तथा काला धन के खिलाफ मुहिम में जोड़ना है। उसमें कहा गया, ‘‘इससे जागरुकता बढ़ाने और राष्ट्र के भविष्य की लड़ाई में आगे के कदम को प्रोत्साहित करने में और जागरुकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’ इसमें कहा गया है कि आठ नवंबर 2016 की तिथि को देश के लिए स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। इसमें कहा गया है, ‘‘इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में क्रांतिकारी कदम था। जन भागीदारी का अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए 125 करोड़ लोग देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री के पीछे कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हो गये थे।’’ वेबसाइट पर निबंध प्रतियोगिता के लिए भ्रष्टाचार तथा काला धन के खिलाफ रचनाएं मंगायी गयी हैं। इसके साथ ही लोगों से इस लड़ाई को आगे और मजबूत करने संबंधी सुझाव भी मांगे गये हैं।

वीडियो के लिए कहा गया है कि उनमें लड़ाई की उपलब्धियों और इसकी सामूहिक प्रकृति पर जोर दिया गया हो तथा यह लोगों को इससे जुडने के लिए प्रोत्साहित करता हो। कविताएं लयबद्ध होनी चाहिए । रचनाएं भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। प्रत्येक श्रेणी में विजेता को दो लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। इनके अलावा पांच लोगों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY