जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से कराने और आनंदपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को नागौर के सांवराद में राजस्थान भर से 2 लाख से अधिक राजपूत समाज के लोग पहुंचें।

श्रद्धांजलि सभा में राजपूत नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया कि राजनैतिक दबाव में आकर आनंदपाल का एनकाउंटर किया गया है। जब तक सीबीआई जांच की मांग पूरी नहीं होती, राजपूत समाज चुप नहीं बैठेगा और आंनदोलन करता रहेगा। राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, लोकेन्द्र सिंह कालवी, दुर्गसिंह चौहान आदि नेताओं ने मंच से सरकार को चेताया कि शाम 7 बजे तक भाजपा सरकार समाज की मांग को मान ले, अन्यथा सांंवराद में मौजूद राजपूत समाज आनंदपाल के शव के साथ जयपुर करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

उधर सांंवराद में लाखों की संख्या में पहुंचें राजपूत समाज व उनकी चेतावनी के बाद जयपुर व डीडवाना में कैबिनेट मंत्रियों की मिटिंग हुई। जिसमें इस पूरे मामले पर ओर समाज की मांगों पर चर्चा चल रही है। ऐसी संभावना है कि सरकार सीबीआई समेत अन्य मांगों के संबंध में सहमत हो गई है।

LEAVE A REPLY