Anandapal-encounter-case
जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर प्रकरण से जुड़े तीनों मामलों में सीबीआई एफआईआर दर्ज कर जल्दी ही जांच शुरू कर देगी। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि 25 जून को रतनगढ़ थाने में दर्ज आनंदपाल एनकाउंटर से संबंधित एफआईआर के साथ 18 जुलाई को अशोक नगर थाने में सुरेंद्र सिंह की मौत केस में दर्ज बिना नंबर की एफआईआर और 12 जुलाई को आनंदपाल के गांव सांवराद में उपद्रव मामले में 13 जुलाई को राजपूत नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच शामिल है। सांवराद की घटना से संबंधित दोनों एफआईआर नागौर के जसवंतगढ़ थाने में दर्ज की गई थी।
इस मामले की सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार ने दो बार सीबीआई को पत्र लिखा। पहली बार जांच के लिए मना करने के बाद दूसरी बार पत्र मिलने पर सीबीआई ने जांच के लिए हामी भरी। स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने चूरू के मालासर में 24 जून को आनंदपाल का एनकाउंटर किया था। राजपूत समाज और आनंदपाल के परिजनों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में समाज की ओर से आंदोलन किया गया और राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपे गए थे।

LEAVE A REPLY