ढाका। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन में शुमार हरकत उल जिहाद अल इस्लामी के चीफ मुफ्ती अब्दुल हन्नान और उसके दो साथियों को आज गुरुवार को फांसी पर लटका दिया है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने षड्यंत्र करते हुए सिलहट में हजरत शाहजलाल दरगाह पर तब ग्रेनेड हमला किया, जब बांग्लादेश में जन्मे और ब्रिटेन के तत्कालीन उच्चायुक्त अनवर चौधरी दरगार में जियारत के लिए आए थे। वे हमले में तो बच गए, लेकिन तीन पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए। इस मामले में सभी कोर्ट से तीनों को फांसी की सजा सुनाई गई। राष्ट्रपति ने भी दया याचिका खारिज कर दी थी। हन्नान के साथ उसके साथी शरीफ शाहेदुल को कासिमपुर जेल में और दूसरे साथी देलवार हुसैन रिपोन को सिलहट जेल में फांसी पर लटकाया।

LEAVE A REPLY