Kisan Sabha

जयपुर। रविवार को आम आदमी पार्टी सहित 39 किसान संगठनों ने प्रातः 11 बजे से अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत समितिस्कूल ग्राउंड अराई में राज्य के अन्नदाता (किसानो) की जायज मांगों को लेकर एक किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक घनश्याम तिवाडीपूर्व विधानसभाध्यक्ष सुमित्रा सिंहखेत बचाओ देश बचाओ के पंकज धनकडविधायक सोना देवी बावरीजाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चौधरीपूर्व विधायक नारायण राम  बेहड़ासरदार रंजीत सत्य प्रकाश सियागआप किसान नेता ओम जांगुराजू जाटउमरावल चौधरीआम आदमी पार्टी की अजमेर जिला पीओसी श्रीमती जयश्री शर्मा आदि सहित किसान नेताओ ने सभा को संबोधित किया।

सभा के माध्यम से सभी प्रतिनिधियों एवं नेताओ ने एकसुर में राज्य के किसानो के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और अत्याचार पर अपनी बात रखी और सभी ने सभा के माध्यम से राज्य सरकार को विधानसभा चुनावो ने किसानो के साथ किये वादों को याद दिलाते हुए उन्हें पूरा करने की मांग कीसभा के दौरान उपस्थित सभी नेताओ ने मुख्य मांग रखते हुए कहा की राज्य सरकार किसानो के हित कार्य करे अन्यथा राज्यस्तरीय विशाल रैली का आयोजन कर राज्य की भाजपा सरकार का घेराव किया जायेगा और विरोध दर्ज करवाया जायेगा।

आप किसान नेता राजू जाट ने कहा की राज्य की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर् है जिसका ख़मयाज़ा राज्य की आम जनता के साथ साथ अन्नदाता किसान भाइयो और बहनो को उठाना पड़ रहा है। लेकिन अब राज्य की आम जनता के साथ साथ अन्नदाता किसान भी जाग गया है और अब राज्य सरकार के किसी भी झांसे में नहीं आने वाले अब किसान अपना हक़ लेकर रहेगा और सरकार को किसानो का हक़ देना ही होगा।  

सभा के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार से मांग रखते हुए फसलों के उचित दामकिसानों की कर्ज माफीकिसान आयोग की रिपोर्ट को लागू करनेकिसान सुरक्षा अधिनियम और एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने मांग की गई। आयोजित सभा का आयोजन 39 किसान संगठनों सहित एक मात्र राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे बड़ी हजारों की संख्या में किसानो एवं किसान समर्थको ने भाग लिया। सभा में जयपुरनागौरपाली सहित अजमेर से भी कई कार्यकर्ता ने भाग लिया। जिनमें सत्यनारायण बराड़ीयागोपाल लाल,चौथमल शर्माबहादुर खानमनोज कुमारगौरव सिंहशशिकांत सैनीसागर शर्मा आदि ने सम्मिलित होकर व्यवस्थाओ में सहयोग प्रदान किया।  

 

LEAVE A REPLY