ये न्याय की लड़ाई है, कानून की लड़ाई नहीं : तिवाड़ी
ghanshyam-tiwari-

जयपुर। भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा चार अगस्त से चारभुजा से प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में निकलने वाली इस यात्रा को लेकर भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी के आरोप-प्रत्यारोप दोहराए है। यात्रा से पहले घनश्याम तिवाड़ी मेवाड़ की धरा में पहुंच गए हैं और वहां मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा व सीएम राजे ने उनकी राजस्थान गौरव यात्रा का नाम चुराया है।

तिवाड़ी ने गौरव यात्रा पर सवाल उठाते हुए जनता से कहा कि वे यात्रा के दौरान सीएम वसुंधरा राजे से पूछे कि उन्होंने ऐसा कौनसा गौरव पूर्ण कार्य किया है, जिससे राजस्थान और यहां की जनता को फायदा मिला हो। वह खुद को गौरवांवित महसूस करती हो। तिवाड़ी का कांकरोली, चारभुजा, राजसमंद, नाथद्वारा आदि कई स्थानों पर स्वागत सत्कार हुआ। तिवाड़ी ने चारभुजा मंदिर में दर्शन भी किए।

LEAVE A REPLY