जयपुर। राजस्थान के मदरसा बोर्ड में एक बड़ा घपला सामने आया है। मदरसा बोर्ड में मदरसों में दो करोड़ रुपए के क्लास रुम बोर्ड खरीद में अनियमितताओं सामने आई है। लोकायुक्त राजस्थान ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए मदरसा बोर्ड प्रशासन से जवाब मांगा है। लोकायुक्त एस.एस.कोठारी ने मामले में स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए 4 मई तक मांगा जवाब मांगा है। मदरसा बोर्ड ने बिना किसी जांच और छानबीन के दो करोड़ रुपए से अधिक कीमत के क्लास रुम बोर्ड की ख्रीद कर ली। बोर्ड ने 4176 रुपये प्रति नग की दर से 4380 सेरेमिक बोर्ड अक्टूबर 2016 में खरीदे। इस बोर्ड की बाजार बैल्यू आठ सौ से एक हजार रुपए है। बोर्ड भी तय मानक के नहीं बताए जाते हैं।

LEAVE A REPLY