Jaswant Yadav said, Ahuja's mental state is not correct

जयपुर। अलवर के रामगढ़ से भाजपा के वरिष्ठ विधायक ज्ञानदेव आहूजा के उपचुनाव में करारी हार के लिए पार्टी नेतृत्व व मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराने संंबंधी आॅडियो वायरल होने के बाद नेताओं में बयानबाजी भी शुरू हो गई है। अलवर से भाजपा प्रत्याशी व सरकार में श्रममंत्री जसवंत यादव का आज सोमवार को मीडिया में बयान आया है कि ज्ञानदेव आहूजा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे निहायत ही गलत बयानबाजी कर रहे हैं। कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा, बल्कि आगे भी सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। आहूजा के इस बयान को लेकर पार्टी नेतृत्व को कार्रवाई करनी चाहिए। पंचायत राज विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया से कहा कि आहूजा के बयान के बारे में सुना है, लेकिन आॅडियो नहीं सुना है।

अगर वे पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगा रहे हैं तो गलत है। पार्टी में अनुशासन बेहद जरुरी है। कोई अनुशाासन तोड़ेगा तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा है कि अगर ज्ञानदेव आहूजा ने ऐसा बयान दिया है तो उन पर कार्रवाई करेंगे। उनसे बयान के बारे में पूछा जाएगा। उधर, आहूजा से इस संबंध में बात करने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। गौरतलब है कि ज्ञानदेव आहूजा ने तीनों सीटों की हार के लिए सरकार और पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। आॅडियो में आहूजा कह रहे हैं कि वे पहले ही राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल को तीनों सीटों पर हार के लिए बता चुके हैं। अगर नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया गया तो विधानसभा चुनाव भी हारेंगे

LEAVE A REPLY