– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन किया।
वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को असरवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को रवाना करवाकर उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन किया। इस तरह आज से अहमदाबाद से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ समेत 6 जिलों तक पहुंचने के लिए रेल यात्रियों का सफर आसान हो गया। सोमवार को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी केवडिया पहुंचे। इसके बाद बनासकांठा जिले के थराद में 8034 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्टों का भूमिपूजन और विकास कार्यों की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने मोरबी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। केवडिया में अपने संबोधन के दौरान पीएम भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
– पर्यटकों को दी सौगात
पीएम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 2 नए पर्यटन आकर्षण केन्द्रों का उद्घाटन किया। 31 अक्तूबर को एकता दिवस के समारोह में पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल जयंती के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पुष्पांजलि भी अर्पित की। इसके बाद भूलभुलैया उद्यान और मियाकी वन का लोकार्पण किया। बता दें, यहां बने भूलभुलैया गार्डन को ‘श्री यंत्र’ का आकार दिया गया है। वहीं, मियावाकी वन जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी की पद्धति से निर्मित है। भूलभुलैया गार्डन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के 3 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। गार्डन को श्री यंत्र का आकार दिया गया है, जिससे कि यहां आने वाले पर्यटकों को एक सकारात्मक ऊर्जा का अहसास हो सके। पहले यह बंजर जगह थी, जिसे सिर्फ 8 महीने की कम अवधि में ही हरे-भरे क्षेत्र में बदल दिया गया है। इस गार्डन में एक वॉच टावर भी बनाया गया है, जहां से पूरे बगीचे के दृश्य का आनंद लिया जा सकता है। मियावाकी जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी की एक तकनीक है, जो कम समय में घने जंगल तैयार करने में मदद करती है। इस तकनीक से एक ही जगह पर कई पेड़ लगाए जाते हैं। इस तकनीक से 2 से 3 वर्षों में ही पेड़ों का एक घना जंगल जंगल तैयार हो जाता है। मियावाकी वन केवडिया स्थित एकता नगर में सरदार सरोवर नर्मदा निगम के सर्किट हाउस हिल के पास 2 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इस वन में देशी पुष्प उद्यान, टिम्बर गार्डन, फलों का बगीचा, औषधीय उद्यान, और डिजिटल ओरिएंटेशन सेंटर भी हैं।

LEAVE A REPLY