जयपुर. जयपुर के निवारू रोड हरनाथपुरा स्थित एस.एस. इन्टरनेशनल स्कूल की वह बिल्डिंग जिसे आज जेडीए ने सील किया है। इस बिल्डिंग के ऊपर की तीन मंजिल जो नई बनी है उन तीनों मंजिलों को सील किया गया है। जयपुर जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने आज सुबह जयपुर में 2 जगहों पर बड़ी कार्रवाई की। इसमें एक स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का विस्तार करते हुए उसके ऊपर बनाई 3 नई मंजिलों को सील किया। वहीं पृथ्वीराज नगर मानसरोवर एरिया में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील करने की कार्रवाई की गई। जेडीए एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए के जोन 7 एरिया में निवारू रोड पर हरनाथपुरा में बने एस.एस. इंटरनेशन स्कूल पर कार्रवाई की गई। यहां स्कूल संचालक ने एग्रीकल्चर जमीन पर जेडीए की बिना अनुमति और लैंड कन्वर्जन करवाए स्कूल की बिल्डिंग बना रखी थी। इस बिल्डिंग का विस्तार करते हुए 3 मंजिला और उसके ऊपर बिल्डिंग बना ली। इस बिल्डिंग के काम काे रूकवाने के लिए पिछले महीने 16 अगस्त को नोटिस भी जारी किया, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया और निर्माण जारी रखा। इसके बाद आज इन तीनों नई बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा एक दूसरी कार्रवाई पृथ्वीराज नगर (साउथ) मानसरोवर एरिया के सुमेर नगर फर्स्ट में की गई। यहां एक 240 वर्गगज जमीन पर जेडीए की बिना अनुमति के बिल्डिंग बायलॉज का वॉइलेशन करते हुए 4 मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था। इस कॉम्प्लेक्स के निर्माणकर्ता को 4 सितम्बर को धारा 32-33 का नोटिस जारी और निर्माण को बंद करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी निर्माणकर्ता ने न तो काम बंद किया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया, इसके चलते आज इस चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY