Final goal: winning FIFA World Cup: Cooper

कोलकाता। अंडर-17 विश्व कप का खिताब जीतने से एक कदम दूर इंग्लैंड के कोच स्टीव कूपर ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों का आखिरी लक्ष्य फीफा विश्व कप खिताब जीतना है, जिसे 52 साल पहले सीनियर टीम ने जीता था। इंग्लैंड ने 1966 में वेस्ट जर्मनी को हराकर फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। कूपर ने कहा, ‘‘टीम का अंतिम लक्ष्य सीनियर स्तर पर विश्व कप और यूरोपीय कप जीतना है। अगर इन खिलाड़ियों ने (अंडर-17 टीम ) ऐसे ही खेलना जारी रखा तो कल के नतीजे की परवाह किए बिना वे सीनियर टीम के विश्व कप जीतने के सपने को साकार करने की लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है।

’’ उन्होंने सीनियर टीम तैयार करने के लिये चल रही योजना का जिक्र करते हुये कहा , ‘‘ हमारे पास इसके लिये पूरी योजना है। मैं उस योजना का हिस्सा हूं। हम इस योजना की शुरुआती वर्ष में है, कोई इससे दूर नहीं जा रहा।’’ यूरो अंडर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल में स्पेन से हार के बाद इंग्लैंड के युवाओं ने शानदार खेल दिखाते हुये मौजूदा विश्व कप के सभी मैचों में जीत दर्ज की है। कूपर ने कहा, ‘‘ पिछली बार हम स्पेन से हार गये थे इसलिये हम प्रबल दावेदार नहीं हो सकते। हम हर विपक्षी टीम को एक समान इज्जत देते है। हर मैच को उसी एकाग्रता के साथ खेलते है। कल भी ऐसा ही होगा।’

LEAVE A REPLY