जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुझाव दिया है कि राज्य सरकार कश्मीर सहित देश के विभिन्न इलाकों में शहादत देने वाले राजस्थान के जवानों के लिए नये सिरे से पैकेज देने पर विचार करे। गहलोत ने आज जारी एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कूपवाडा में शहीद हुए केप्टन आयुष यादव के लिए 30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, उसी तर्ज पर राज्य की भाजपा सरकार को भी प्रदेश के शहीदों के लिए पैकेज देने पर विचार करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय हमने देश में पहली बार शौर्य के सम्मान हेतु आगे बढ़कर करगिल युद्ध के बाद वर्ष 1999 में जो पैकेज देने की घोषणा की थी, उसकी पूरे देश में सराहना हुई थी। उसको अब 17 वर्ष हो गये हैं, अब नये सिरे से प्रदेश सरकार को सोचना चाहिए कि जो देश के लिए शहादत दे रहे हैं, उनके लिए नया पैकेज हम किस रूप में घोषित कर सकते हैं ताकि शहीदों के परिवार वालों को लाभ मिल सके।

LEAVE A REPLY