नई दिल्ली। देश की सीमाओं पर सुरंगें मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां पाकिस्तान से लगती सीमा पर सुरंग मिली थी। वहीं अब भारत बांग्लादेश सीमा पर करीब 100 मीटर लंबी सुंरग का पता चला है। हालांकि यह सुरंग अभी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई थी। इससे पहले ही भारत के जवानों ने पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर स्थित फतेहपुर बार्डर आउट पोस्ट के पास इसका पता लगा लिया। बीएसएफ के अधिकारियों का संदेह है कि संभवत: इस सुरंग को तैयार करने का मकसद तस्करी करने का ही रहा होगा। बीएसएफ की 139वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेट प्रमोद कुमार ने बताया कि सुरंग को बांग्लादेश की ओर से खोदा गया था। यह अभी तैयार ही हो रही थी। इसके पीछे मकसद छोटे सामानों की तस्करी के लिए रहा होगा। सुरंग के आस-पास काफी व्यस्ततम इलाका है। सुरंग के नजदीक ही अरुआगाछ गांव है। जो 1200 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं बांग्लादेश के समीप सबसे नजदीक गांव 1500 मीटर की दूरी पर स्थित पुरातन अटवारी है। बीएसएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY