seeaarapeeeeph

जयपुर। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में हुये शहीदों को शुक्रवार दोपहर शासन सचिवालय में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धान्जलि देते हुए कहा कि आज पूरा देश कृतज्ञ है और उनके परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होेंने शहीदों के परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश और परिवार के लिए इन रणबांकुरों की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन राज्य सरकार इन शहीदों के परिवारों का पूरा ध्यान रखेगी। इस हमले में प्रदेश के पांच जवान शहीद हुए हैं।

खाचरियावास ने शुक्रवार शाम को ही इन शहीदों के परिजनों के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने आतंकी हमले में प्रदेश के शहीदों को निम्नानुसार सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की ः-
शहीद की धर्मपत्नी को आर्थिक लाभ
• एक लाख रूपये तथा 25 बीघा भूमि या एक लाख रूपये तथा हाउसिंग बोर्ड का एम.आई.जी. मकान या पच्चीस लाख रूपये नकद
माता-पिता को आर्थिक सहायता
• अल्प बचत योजना की मासिक आय योजना में माता-पिता के नाम से 3.00 लाख रूपये की सावधि जमा दी जाएगी।

रोजगार
• शहीद की धर्मपत्नी या उसके पुत्र या अविवाहित पुत्री को लेवल-10 तक के पदों पर नौकरी योग्य होने तक शहीद की धर्मपत्नी का अधिकार सुरक्षित रहेगा।

शिक्षा
• राज.विद्या.कॉलेज, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल इंजीनियरिंग में नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी।
• विद्यालय जाने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष 1800 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कॉलेज, तकनीकी, मेडिकल, इंजीनियरिंग शिक्षा के लिये यह राशि प्रतिवर्ष 3600 रूपये होगी। यह छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जावेगी।
शहीद का सम्मान
• एक विद्यालय/औषधालय/चिकित्सालय/पंचायत भवन/ मार्ग/ पार्क /अन्य सार्वजनिक स्थान का नामकरण शहीद सैनिक के नाम से किया जावेगा।
अन्य सुविधाऎं
• विद्युत विभाग द्वारा किसी भी कृषि भूमि, जो कि शहीद के परिवार के सदस्य के नाम से हो, के लिए ‘आउट आॅफ टर्न’ एक विद्युत कनेक्शन दिया जावेगा।

• रा.रा.प.प.नि. द्वारा शहीद की धर्मपत्नी एवं उसके आश्रित बच्चों व माता-पिता को डीलक्स एवं साधारण बस के लिये निःशुल्क रोडवेज पास जारी किया जावेगा।

LEAVE A REPLY