रियाद,(एएफपी) सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने धुर विरोधी ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। सैन्य गठबंधन ने ईरान पर सऊदी अरब पर यमन विद्रोहियों के मिसाइल हमलों के पीछे होने का आरोप लगाया है।
सऊदी गठबंधन बलों ने कहा कि उन्होंने रविवार को सात मिसाइलों को बीच में रोक दिया जिसमें राजधानी रियाद पर दागी गई मिसाइल शामिल हैं।गठबंधन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कुछ टुकड़े दिखाये जिसे मिसाइल के टुकड़े होने का दावा किया गया। गठबंधन ने दावा किया कि फोरेंसिक विश्लेषण में यह पता चला कि इन मिसाइलों की आपूर्ति हुथी विद्रोहियों को उनके सहयोगी ईरान ने की।गठबंधन के प्रवक्ता तुर्की अल मलकी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सऊदी क्षेत्र के खिलाफ छोडी गई मिसाइलों की तस्करी ईरान से की गई थी।’’ उन्होंने कहा, हमें‘‘ सही समय पर और सही जगह पर ईरान के खिलाफ जवाब देने का अधिकार है।’’ एएफपी

LEAVE A REPLY