वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति व्हाइट हाऊस छोड़कर किराये के मकान में रहेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने गृहनगर शिकागो में बसेंगे। ओबामा राष्ट्रपति समापन समारोह में वहां एक भाषण देंगे। यह अंतिम भाषण होगा। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और बराक ओबामा को पद छोडऩा पड़ेगा। ओबामा छोटी बेटी की पढ़ाई पूरी करवाने के लिए अगले दो साल तक वाशिंगटन डीसी में रहने के लिए एक मकान किराए पर लिया है। अमरीका में पूर्व राष्ट्रपति को सरकारी आवास नहीं मिलता। हालांकि उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मिलेगी। इस बारे में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने पुष्टि करते हुए कहा कि शिकागो की यात्रा राष्ट्रपति ओबामा की आखिरी यात्रा होगी। एयर फ ोर्स वन विमान से भी उनकी राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी उड़ान होगी।

LEAVE A REPLY