vicky-katrina

– विक्की कौशल व कैटरीना कैफ की बरवाडा फोर्ट सवाई माधोपुर में शाही शादी के बाद राजस्थान के किले-महलों में रॉयल वेडिंग की डिमांड बढ़ी।
जयपुर। राजस्थान रॉयल वेडिंग का हब बनने लगा है। देश ही नहीं विदेश की बिजनेस फैमिली राजस्थान के किले-महलों में शाही शादी करवाने लगी है। शादी के लिए अभिनेता-अभिनेत्रियों की पसंदीदा स्थल राजस्थान के शाही किले-महल है। हाल ही सवाई माधोपुर के बरवाडा फोर्ट में मशहूर फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शाही शादी हुई है। यह शादी देश-दुनिया के मीडिया व सोशल मीडिया में खूब चर्चित रही। कई अभिनेता-अभिनेत्री शादी में शरीक हुए। इस शादी के बाद राजस्थान में रॉयल वेडिंग की डिमांड बढ़ी है।

मलमास के बाद जनवरी में फिर से सावे शुरु होंगे। हालांकि इससे पहले किले-महलों, फाइव स्टार होटलों में रॉयल वेडिंग को लेकर काफी सर्च हो रही है। शादी मैनेजमेंट से जुड़े व्यवसासियों का कहना है कि आने वाले महीनों में करीब एक हजार से अधिक शाही शादी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर समेत अन्य शहरों में होगी। शाही शादी से कोरोना की वजह से मंदी की मार झेल रही होटल इंडस्ट्री, टैंट इंडस्ट्री में बूम आएगा। होटलों को भी पर्यटक मिल सकेंगे। रॉयल वेडिंग से दस हजार करोड़ रुपये का बिजनेस मिलने की संभावना है। वहीं दूसरे व्यवसायों को भी फायदा होगा। आगामी शादी सीजन के लिए पहले से ही होटल-रिसोर्ट बुक है। बताया जाता है कि एक रॉयल शादी में बीस से पच्चीस करोड लगते हैं। रॉयल वेडिंग से टूरिज्म को भी प्रमोशन मिलता है। आगामी सावों में कुछ बडे अभिनेता-अभिनेत्रियों की शादी राजस्थान में होगी। इसकी बुकिंग भी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY