Shah begins sign campaign for banquet
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतुका भवन में होगी। कार्य समिति की बैठक शाम को होगी, जिसकी अध्यक्षता सीएम वसुंधरा राजे व प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी करेंगे। दूसरे दिन शनिवार को कार्यसमिति के समापन सत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। उनका राजमंदिर में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं का भी संबोधन होगा। अमित शाह के स्वागत और कार्यसमिति को लेकर पार्टी मुख्यालय में जबरदस्त तैयारियां चल रही है। शहर को भाजपामय करने के लिए झंडे तैयार हो रहे हैं।
पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम राजे व मदन लाल सैनी के होर्डिंग्स लगने शुरु हो गए हैं। सैकड़ों महिलाएं सांगानेर एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह का स्वागत करेगी और युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता मोटर साइकिलों की रैली के साथ तोतूका भवन लेकर आएंगे। भाजपा मुख्यालय और कार्यक्रम स्थल पर केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इन तैयारियों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई, जिसमें कार्यसमिति एवं अध्यक्ष अमित शाह के आगमन की तैयारियों के लिए एक-एक बिन्दु पर व्यवस्था की चर्चा की गई।
व्यवस्था समिति की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, केबिनेट मंत्री डॉ.अरूण चतुवेर्दी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, अभिषेक मटोरिया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की आत्मा और शक्ति है और हमारे कार्यकर्ताओं के निस्वार्थ समर्पण और मेहनत की वजह से ही आज हमारी भारतीय जनता पार्टी पूरे भारतवर्ष में आमजनता की सेवा कर पा रही है। अमित शाह के कुशल नेतृत्व व सकारात्मक सोच के कारण ही देशभर में भारतीय जनता पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

LEAVE A REPLY