Adil's post-mortem killed by police bullet on third day
जयपुर। तीन दिन पहले शुक्रवार देर रात मामूली विवाद में हुई हिंसा-उपद्रव के दौरान पुलिस गोली लगने से मरे मोहम्मद रईश उर्फ आदिल का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह नौ बजे हो सका। पुलिस प्रशासन, आदिल के परिजनों और मुस्लिम समाज के नेताओं की आपसी सहमति और समझौते के आधार पर आदिल का पोस्टमार्टम तय हो पाया। परिवहन मंत्री युनूस खान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत कई नेता भी समझौते में लगे रहे, तब जाकर 65 घंटे में आदिल का पोस्टमार्टम होने पर सहमति बन पाई। समझौते के तहत आदिल के परिजनों को पांच लाख रुपए देना तय हुआ। सरस डेयरी का बूथ आवंटन किया जाएगा। गोलीकाण्ड की जांच का आश्वासन देते हुए दोषी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने पर सहमति बनी है। इसके बाद परिजन और मुस्लिम समाज पोस्टमार्टम करने पर राजी हुए। साढ़े नौ बजे पोस्टमार्टम होने के बाद भारी पुलिस बल के साथ आदिल के शव को उनके परिजनों को सौंपा गया।
आदिल का शव देखते ही उसके मां, बहनों और भाईयों के अलावा वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई। मां-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। तीन दिन से घर में मातमी माहौल था। आज जैसे ही साहिल का शव पहुंचा तो माहौल ओर गमशीन हो गया। जल्द ही वहां से शव को सुपुर्द ए खाक के लिए क्रबिस्तान से ले गए। इस दौरान पुलिस ने दो सौ पास जारी किए गए। आदिल की शव यात्रा को देखने के लिए छतों पर लोग जमा हो गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। आदिल के पोस्टमार्टम और सुपुर्द ए खाक होने पर अब कर्फ्यू में ढील मिल सकती है। संभवतया मंगलवार को कर्फ्यू में छूट मिल सकती है। उधर, गुस्साई भीड़ की मारपीट के शिकार तीन पुलिसकर्मी अभी भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। मामला शांत होने पर पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी, जिन्होंने दंगा-फसाद फैलाया।

LEAVE A REPLY