जयपर. गुलाबी नगरी के इंटरनेशनल मैराथन रनर डॉ. मनोज सोनी रविवार 25 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हॉफ मैराथन (21 किलोमीटर) दौड़ेंगे। पूर्व बैंकर सोनी की इस साल की ये 12वीं मैराथन है। फरवरी में भूटान, अगस्त में कुआलालंपुर और अक्टूबर में कोलंबो के अलावा देश में वे मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, चंडीगढ़, पुणे, देहरादून व जिम कार्बेट हॉफ मैराथन दौेड़ चुके हैं। डॉ. सोनी के अनुसार मैंने वर्ष 2011 में दौड़ने की शुरुआत की। पहले कुछ किलोमीटर दौड़ने के बाद हॉफ मैराथन दौड़ने की ठानी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, इससे पहले
मैंने सक्रिय रूप से कोई खेल नहीं खेला था। हाल में शहर में संपन्न पिंकसिटी मैराथन के फाउंडर डॉ. सोनी कहते हैं कि रनिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें बहुत संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती। जयपुर में कुछ साल पहले बहुत कम लोग मैराथन दौड़ते थे, लेकिन दो-तीन सालों रनिंग को लेकर उत्साह बढ़ा है।