जयपुर। जयपुर जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत एवं न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को उपखण्डों व तहसीलों में 19 कैम्पस का आयोजन कर तीन हजार 117 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जिले में गत 8 मई से अब तक आयोजित 444 शिविरों में ग्रामीण जनता के 54 हजार 511 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई है।

जिले के उपखण्ड एवं तहसीलों से सम्बंधित इन राजस्व लोक अदालत शिविरों में तहसीलदारों के स्तर पर 49 हजार 123 तथा एसडीएम/एसीएम के स्तर पर 5 हजार 388 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। महाजन ने बताया कि मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरों में एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 36 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 36 प्रकरण निस्तारित करते हुए कैम्पों में लोगों को मौके पर लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 20, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 09, नामांतरण अपील के 08, रास्ते सम्बंधी 07, इजराय के 05, पत्थर गढ़ी के 02 सहित 129 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 205 पुराने तथा 48 नए प्रकरण शामिल है। जिला कलक्टर ने बताया कि तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में एल आर एक्ट 135 के तहत 470, खाता दुरूस्ती के 308 व खाता विभाजन के 161 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा नकल प्रदान करने के 635, सीमाज्ञान के 35 तथा 1248 अन्य प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की गई। सीमाज्ञान के लिए 13 आवेदन भी प्राप्त किए गए।

-जिले में गुरूवार को लगेंगे पन्द्रह शिविर
जयपुर। जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत् गुरूवार, 08 जून को 15 शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि आमेर में ग्राम पंचायत जाहोता के अटल सेवा केन्द्र, बस्सी में ग्राम पंचायत जटवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र, फागी में मण्डोर के अटल सेवा केन्द्र, सांभर में सिनोदिया व किशनगढ़ रैनवाल में मलिकपुर के अटल सेवा केन्द्र, शाहपुरा में बिलान्दरपुर के अटल सेवा केन्द्र, जमवारामगढ़ में बहलोड़ के अटल सेवा केन्द्र, चाकसू में ठीकरिया मीणान के अटल सेवा केन्द्र, दूदू में खुडियाला के अटल सेवा केन्द्र, चैमू में मलिकपुर के अटल सेवा केन्द्र, कोटपूतली में कांसली के अटल सेवा केन्द्र व लाड़ा का बास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व विराटनगर में मैड के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई होगी, उपखण्ड सांगानेर में नियमित वादों की सुनवाई न्यायालय उपखण्ड अधिकारी रामसिंहपुरा सांगानेर एवं नियमित वाद के लिए कलेक्टेªट, जयपुर के कमरा नम्बर 48, में तथा नियमित वाद व लूणियावास दादियाँ खेड़ी गोकुलपुरा के प्रकरणों की जनसुनवाई कलेक्टेªट के कमरा नम्बर, 20 में होगी।

LEAVE A REPLY