Rajasthan Congress Pankaj Sharma
Rajasthan Congress Pankaj Sharma "Kaku"

jaipur. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की ओर से भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार और कुषासन के खिलाफ भ्रष्टाचारी गद्दी छोडो अभियान शुरू किया गया. प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक पंकज षर्मा ’’काकू’’ ने बताया कि आंदोलन की षुरूआत रविवार सुबह 10ः30 बजे से मोती डूंगरी श्री गणेष मंदिर से षंखनाद कर कर दी है।इसमें कंाग्रेस जन ने भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान का संकल्प लेकर भाजपा सरकार को प्रदेष में उखाड फेंकने की षपथ मोती डूंगरी श्री गणेष मंदिर के समक्ष ली है।

यह आंदोलन भाजपा सरकार को प्रदेष में उखाड फेंकने तक जारी रखा जाएगा और इस आंदोलन के तहत भ्रष्ट मंत्रीयों और विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में सरकार के खिलाफ प्रदर्षन किया जाएगा। भ्रष्टचार और भ्रष्ट मंत्रीयों एवं अफसरों के काले कारनामों को जगह जगह पोस्टकार्ड अभियान चलाकर उजागर किया जाएगा। ये पोस्टकार्ड अभियान गर्वनर,प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाएंेगे।कांग्रेस कार्यकर्ता भ्रष्टचारीयों के खिलाफ धरने प्रदर्षन करेंगे एवं भ्रष्ट मंत्रीयों के पुतले फूंके जाऐंगे।भ्रष्टाचार के के खिलाफ नुक्कड नाटक और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

काकू ने भ्रष्ट मंत्रीयों की बानगी पेष करते हुए कहा कि जलदाय विभाग में करोडों रूप्ये के घोटाले हुए है।खनन विभाग में हाईकोर्ट के आदेषों की धज्जियां उडाते हुए अवैध खनन हो रहा है इसके बावजूद सरकार आंखें मंूदे बैठी है और हाल ही में नर्सिंग काॅलेजों के मामले में सरकार के वरिष्ठ मंत्री कालीचरण सराफ के पुत्र का रिष्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई अपितु मंत्री पुत्र मोह में मामले को दबाने की भरकष कोषिष कर रहे हैं। जब तक सरकार भ्रष्ट मंत्रीयों एवं अफसरो को नहीं हटाएगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जयपुर षहर समन्वयक जाकिर बुलन्द ने बताया कि हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत पूरे जयपुर षहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेडा जाएगा। इस कार्यक्रम में जाकिर बुलन्द के के हरितवाल,ज्योती खंडेलवाल,रामप्रकाष जोषी,महेष षर्मा भांकरोटा,मखदमू पठान,ऐड.रामवतार मीणा, अक्षय मोदी, अहरावत षर्मा, महेष धाकड,,विजय हांडा,छोटू रंधावा,गुरूदयाल षर्मा, अषोक षर्मा,रमेष कुमावत,डा.अरूण ,गोमा,रोषन षर्मा,भूपेन्द्र एवं अन्य सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेे।

LEAVE A REPLY